Mandi: गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल पड्डल में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन

जिला मुख्यालय के गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल पड्डल मंडी में रविवार को अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया। छात्रवृति परीक्षा के लिए विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। कुल 34 बच्चों ने यह परीक्षा दी। जिला मंडी के टिहरा जैसे दूरस्थ स्कूलों से विद्यार्थी छात्रवृति परीक्षा देने के लिए पहुंचे। विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों में भी बच्चों की परीक्षा के लिए काफी उत्सुकता दिखी। परीक्षा के सफल संचालन में गुरू गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल के स्टाफ ने भी योगदान दिया। स्कूल की वाइस प्रिंसीपल भीष्मा शर्मा ने बताया कि अमर उजाला फाउंडेशन की यह पहल बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच है। इससे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों ने अमर उजाला फाउंडेशन की इस छात्रवृति परीक्षा की सराहना की। अभिभावकों ने कहा कि परीक्षा से बच्चों को एक बेहतर मंच मिला है। हमारे बच्चों को इस परीक्षा से आगे आने वाले परीक्षाओं के लिए भी मार्ग प्रशस्त होगा। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संधोल की 10वीं की छात्रा एश्रिति ने परीक्षा को आसान बताते हुए करीब 20 मिनट पहले ही प्रश्न पत्र हल कर दिया। उन्होंने कहा कि पेपर बहुत आसान रहा और मुझे परीक्षा को देकर बहुत अच्छा लगा। सरकाघाट के अजय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थी आदित्य ने बताया कि वह सुबह 8 बजे अपने घर से छात्रवृति परीक्षा देने के लिए रवाना हुए। करीब अढाई घंटे के सफर के बाद करीब 10:30 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचा। छात्रवृति परीक्षा देने से भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अनुभव मिला है। अजय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 11वीं कक्षा के विद्यार्थी ऋषव चौहान का कहना है कि जब परीक्षा के बारे में जब पता चला तो उसी समय परीक्षा देने का मन बना लिया था। परीक्षा देने के बाद मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे विश्वास है कि इस परीक्षा में पास हो जाऊंगा। इतिहास विषय व सामान्य ज्ञान के प्रश्न आसान थे। परीक्षा देकर बहुत अच्छा लग रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ोग की 9 वीं कक्षा की छात्रा अंतरा ने बताया कि मुझे किसी ने बताया कि अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति परीक्षा करवाई जाती है। इसमें पास होने वाले मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलती है। यह परीक्षा पास करके जरूर छात्रवृत्ति हासिल करूंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 15:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Mandi: गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल पड्डल में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन #SubahSamachar