महोबा: बांग्लादेश में युवक की हत्या में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, फूंका पुतला

बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपूचंद्र दास की हत्या के विरोध में बुधवार को विभिन्न हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए। पदाधिकारियों ने आल्हा चौक में नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। बाद में आतंकवाद का पुतला जलाकर आक्रोश जताया। इस दौरान पदाधिकारी भारत सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे। विश्व हिंदू परिषद के मनोज शिवहरे, महामंत्री मयंक तिवारी, विपिन भदौरिया के नेतृत्व में देवीचरण, गोलू, विवेक, अंकित सिंह आदि कार्यकर्ता आल्हा चौक में एकत्र हुए। आतंकवाद के पुतला जलाने के दौरान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। महामंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या किए जाना बेहद निंदनीय है। इस घटना से हिंदू समुदाय को गहरा आघात पहुंचा है। कहा कि भारत सरकार अगर उन्हें इजाजत दे तो वह वहां घुसकर एक-एक अपराधी को नेस्तनाबूद कर दें। इस दौरान पदाधिकारी और कार्यकर्ता भगवा झंडे लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 21:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


महोबा: बांग्लादेश में युवक की हत्या में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, फूंका पुतला #SubahSamachar