Samba: सीमा पर भी लोहड़ी का जश्न, बीएसएफ जवानों ने ग्रामीणों संग मनाया पर्व

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने लोहड़ी का पर्व पूरे उत्साह और भाईचारे के साथ मनाया। इस अवसर पर सीमावर्ती क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और जवानों के साथ त्योहार की खुशियां साझा कीं, ताकि ड्यूटी पर तैनात जवानों को घर से दूर होने की कमी महसूस न हो। लोहड़ी के पावन पर्व पर पारंपरिक ढंग से अग्नि प्रज्वलित की गई, जिसके चारों ओर जवानों और ग्रामीणों ने एकत्र होकर लोकगीतों पर नृत्य किया। ढोल की थाप और लोक संगीत ने माहौल को उत्सवमय बना दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Samba: सीमा पर भी लोहड़ी का जश्न, बीएसएफ जवानों ने ग्रामीणों संग मनाया पर्व #SubahSamachar