अधिवक्ता मजहबीन हत्याकांड: बरेली में कलक्ट्रेट पर वकीलों का धरना प्रदर्शन, गेट पर बनाई मानव श्रृंखला
बरेली में अधिवक्ता मजहबीन हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वकीलों का धरना प्रदर्शन और पीड़ित परिवार की भूख हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। वकीलों ने बुधवार दोपहर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कलक्ट्रेट गेट के सामने मानव श्रृंखला बनाकर महजबीन के हत्या आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग की। धरनास्थल पर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे और धरने पर बैठे महजबीन के चाचा अच्छन अंसारी का समर्थन किया। कई अन्य राजनीतिक हस्ती भी पहुंचीं और आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग की। बार अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिल द्विवेदी भी प्रदर्शन में शामिल हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 14:59 IST
अधिवक्ता मजहबीन हत्याकांड: बरेली में कलक्ट्रेट पर वकीलों का धरना प्रदर्शन, गेट पर बनाई मानव श्रृंखला #SubahSamachar
