ललितपुर: कोहरे के चलते हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी टैक्सी डिवाइडर से टकराई, दस घायल

कोतवाली सदर अंतर्गत झांसी सागर नेशनल हाइवे-44 पर ग्राम रोंडा के समीप कोहरे के चलते सोमवार की सुबह श्रद्धालुओ से भरी टैक्सी डिवाइडर से टकरा गई। जिससे टैक्सी में सवार जयंती, रामप्यारी, रामा, भागवती निवासी ग्राम सोरई सहित दस श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया। सभी श्रद्धालु मथुरा वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 14:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ललितपुर: कोहरे के चलते हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी टैक्सी डिवाइडर से टकराई, दस घायल #SubahSamachar