बलौदा बाजार-भाटापारा में महिला उत्पीड़न जांच के नाम पर कारोबारियों से वसूली, श्रम निरीक्षक निलंबित

बलौदा बाजार-भाटापारा में दिवाली त्योहार के ठीक पहले अवैध वसूली कांड में श्रम विभाग के एक अधिकारी पर कार्रवाई की गई है। महिला उत्पीड़न जांच के नाम पर कारोबारियों से अवैध वसूली करने के आरोप में श्रम निरीक्षक रामचरन कौशिक को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, श्रम निरीक्षक द्वारा महिला उत्पीड़न जांच के बहाने क्षेत्र के कई कारोबारियों से जबरन वसूली की शिकायत व्यापारियों ने कलेक्टर बलौदा बाजार से की थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश दिए। जांच में आरोप सही पाए जाने पर श्रम सचिव ने तत्काल प्रभाव से रामचरन कौशिक को निलंबित कर दिया है। दिवाली के समय की गई इस कथित वसूली से व्यापारिक समुदाय में आक्रोश फैल गया था। व्यापारियों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, निलंबन अवधि में श्रम निरीक्षक को जिला मुख्यालय से बाहर जाने पर प्रतिबंध रहेगा और आगे की विभागीय जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 13:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बलौदा बाजार-भाटापारा में महिला उत्पीड़न जांच के नाम पर कारोबारियों से वसूली, श्रम निरीक्षक निलंबित #SubahSamachar