Kullu: विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर, मंच पर मचाया धमाल
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय बागन का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संयुक्त रूप से मनाया। इस समारोह विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में अपना हुनर दिखाया और मंच पर खूब धमाल मचाया। विद्यार्थियों ने अपनी कुल्लवी संस्कृति के अलाव देश व प्रदेश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत से शिक्षकों, अभिभावकों और सहपाठियों का खूब मनोरंजन करवाया। वहीं, सालभर की शैक्षणिक, खेल और अन्य प्रतियोगी गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावियों को सम्मानित भी किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 15:08 IST
Kullu: विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर, मंच पर मचाया धमाल #SubahSamachar
