Kangra: ज्वालामुखी शक्तिपीठ में दीपावली पर महालक्ष्मी का विशेष पूजन
शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में इस बार दीपावली पर्व को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। पूरा मंदिर परिसर रंग-बिरंगी लाइटों और पुष्प सज्जा से आलोकित किया जा रहा है। दीपावली की पावन रात्रि को 1100 दीपकों की दिव्य ज्योति से पूरा मंदिर परिसर स्वर्णिम आभा बिखेरेगा। मंदिर न्यास एवं प्रशासन की ओर से सोमवार सायं 6 बजे से महालक्ष्मी पूजन का शुभारंभ किया जाएगा, जो रात्रि 8 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणपति, देवी सरस्वती एवं कुबेर देव का भी विधि-विधान से पूजन किया जाएगा। ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी एवं न्यास सदस्य अविनेदर शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी मंदिर में विशेष महालक्ष्मी पूजन का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विशेष भोग प्रसाद, मंत्रोच्चारण, आरती और स्वर्ण व रजत आभूषणों की पूजा की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन एवं मंदिर न्यास की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि भक्तगण बिना किसी असुविधा के पूजन में सम्मिलित हो सकें। दीपों की झिलमिलाहट और भक्ति की मधुर ध्वनियों के बीच पूरा ज्वालामुखी धाम एक दिव्य लोक जैसा दृश्य प्रस्तुत करेगा। पुजारी वर्ग ने प्रदेशवासियों और श्रद्धालुओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माँ ज्वाला रूपी महालक्ष्मी की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 09:14 IST
Kangra: ज्वालामुखी शक्तिपीठ में दीपावली पर महालक्ष्मी का विशेष पूजन #SubahSamachar