कानपुर: दिसंबर के अंत तक माइनर की सफाई, अब पानी के इंतजार में जनवरी आई

भीतरगांव इलाके में किसान पानी मांगने लगा है, लेकिन सिंचाई विभाग की अजब गजब करनामें किसानों को महंगे पड़ रहे हैं। यहां नवंबर के दूसरे सप्ताह में माइनरों में पानी आता रहा है। वहीं इस बार दिसंबर के अंतिम पखवाड़े में माइनरों की सफाई कराई जा रही है। अभी तक पानी नहीं आया है। किसी तरीके से किसानों ने गेहूं की बुवाई तो कर ली, लेकिन उन्हें पहली और दूसरी सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 10:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: दिसंबर के अंत तक माइनर की सफाई, अब पानी के इंतजार में जनवरी आई #SubahSamachar