कानपुर: सिस्टम की अनदेखी का दर्द वाहन चालक अभी दो महीने तक और झेलेंगे

भीतरगांव-घाटमपुर मार्ग के चौड़ीकरण पर कुम्हेड़िया मोड़ के पास छोटा सा पुल बनाने की शुरुआत बीते जनवरी माह से शुरू हुआ था। अभी ऊपरी स्लैब पड़ने को रह गई है। केवल सरिया का जाला बांधकर स्लैब की ढलाई कार्य बाकी है। ठेकेदार ने बताया नए वर्ष में पुल से फर्राटा भरेंगे वाहन।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 16:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: सिस्टम की अनदेखी का दर्द वाहन चालक अभी दो महीने तक और झेलेंगे #SubahSamachar