कानपुर: प्रताड़ना से तंग होकर प्रीति ने की थी सुसाइड, पति समेत चार पर दहेज हत्या की रिपोर्ट

साढ़ थाना के बेहटा-मदनपुर गांव में गुरुवार को घर के अंधर खूंटी में फंदे से लटकी मिली प्रीति गौतम ने दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की थी। पोस्टमार्टम में हैगिंग (फांसी) आने का जिक्र है। मामले में साढ़ पुलिस ने मृतका के पति, सास, ससुर व ननद के विरुद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 16:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: प्रताड़ना से तंग होकर प्रीति ने की थी सुसाइड, पति समेत चार पर दहेज हत्या की रिपोर्ट #SubahSamachar