कानपुर में मंधना के बीपीएमजी इंटर कॉलेज में छत से टपक रहा पानी, सीटें और बेंच भीगीं…छात्रों को अनहोनी का डर
कानपुर में मंधना स्थित बीपीएमजी इंटर कॉलेज में छात्रों को एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार सुबह पहली शिफ्ट में कक्ष संख्या 26 की छत से पानी लीक होने लगा। छत से पानी टपकने के कारण कमरे की सीटें और बेंच भीग रही हैं, जिससे छात्रों को बैठने में दिक्कत हो रही है। इस समस्या से कक्षा का संचालन प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही, छात्रों को हर वक्त किसी अनहोनी का डर भी सता रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 09:42 IST
कानपुर में मंधना के बीपीएमजी इंटर कॉलेज में छत से टपक रहा पानी, सीटें और बेंच भीगीं…छात्रों को अनहोनी का डर #SubahSamachar