ऊना में भारी बारिश ने मनाई तबाही, घरों में घुसा पानी, आज शिक्षण संस्थान बंद
जिला ऊना में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते 2 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने बताया कि पिछले 12 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण कुछ स्थानों पर जलभराव और सड़कों के अवरुद्ध होने की स्थिति बन गई है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिला दंडाधिकारी ने संबंधित संस्थानों के प्रमुखों को आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के टोल-फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करें और खड्डों व नदियों के किनारे जाने से बचें। नजदीक पतंजलि स्टोर के पीछे की दीवार के घरों में 10 फीट पानी जमा हुआ है। जान बचाने के लिए लोग छतों पर चढ़ गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 10:31 IST
ऊना में भारी बारिश ने मनाई तबाही, घरों में घुसा पानी, आज शिक्षण संस्थान बंद #SubahSamachar