कानपुर: क्रय केंद्रों में दस दिनों से किसान डेरा डाले, लेकिन नहीं हो पा रही है तौल
भीतरगांव के किसान राजेंद्र ने बताया 23 दिसंबर को 24 कुंतल बाजारे से भरी बोरियां रखी हैं, लेकिन अभी तक तौल का नंबर नहीं आया। अन्य किसानों ने बताया व्यापारियों का बाजरा आने के कुछ देर बाद ही उनकी तौल प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इसी तरह दर्जनों किसान भी बाजरा की बोरियां लेकर रखे हुए हैं, लेकिन उनकी तौल नहीं हो पा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 10:34 IST
कानपुर: क्रय केंद्रों में दस दिनों से किसान डेरा डाले, लेकिन नहीं हो पा रही है तौल #SubahSamachar
