कानपुर: क्रय केंद्रों में किसानों के 200 ट्रैक्टर खड़े, तौल के लिए बचे हैं केवल दो दिन

भीतरगांव घाटमपुर व पतारा ब्लॉक के बने धान, बाजरा व ज्वार क्रय केंद्रों में किसानों के तकरीबन 200 से अधिक ट्रैक्टर बोरी से लदे खड़े हुए हैं। इस समय सड़कों में भी बोरे लदे ट्रैक्टरों की एक केंद्र से दूसरे केंद्र आने जाने की धमाचौकड़ी दिनभर दिखाई पड़ती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 10:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: क्रय केंद्रों में किसानों के 200 ट्रैक्टर खड़े, तौल के लिए बचे हैं केवल दो दिन #SubahSamachar