कानपुर: भीतरगांव में धड़ल्ले से जल रही पराली और खेतों का अपशिष्ट
भीतरगांव क्षेत्र के किसान धड़ल्ले से खेतों में पराली जला रहे हैं। सख्ती के बाद भी किसान नहीं मान रहे हैं। भीतरगांव ब्लाक के पासीखेड़ा उमरी गांव के बीच रात में धान की पराली को आग के हवाले किया गया। वहीं, साढ़-गोपालपुर में भी नहर किनारे पराली जलाई गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 15:39 IST
कानपुर: भीतरगांव में धड़ल्ले से जल रही पराली और खेतों का अपशिष्ट #SubahSamachar
