कानपुर: भीतरगांव में हवा चलने से कोहरा कम, ठिठुरन बढ़ी…गलन हुई महसूस
भीतरगांव इलाके में सोमवार को पछुआ हवा चलने से कोहरा की तीव्रता काम हो गई, लेकिन हवा सरसराने से सुबह अंगुलियों में गलन महसूस हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हवा की गति 4 से 11 किमी/घंटा के बीच रहेगी, जो सामान्य से 4-5 किमी/घंटा अधिक रहने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 10:34 IST
कानपुर: भीतरगांव में हवा चलने से कोहरा कम, ठिठुरन बढ़ी…गलन हुई महसूस #SubahSamachar
