कानपुर: भीतरगांव ब्लॉक मुख्यालय गेट पर लीकेज, सैकड़ों लीटर बर्बाद हो रहा पानी
कस्बा भीतरगांव के ब्लॉक मुख्यालय गेट में जल निगम की पाइप लाइन में बीते एक माह से लीकेज खुला पड़ा है। इसके चलते सैकड़ों लीटर पेय जल बर्बाद होता है। इसी गेट से जहां खंड विकास अधिकारी निकलते हैं। वहीं जलनिगम के अधिकारी भी निकलते रहते हैं, लेकिन उनका ध्यान इस ओर न जाने से गेट पर जल भराव बना रहता है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 10:34 IST
कानपुर: भीतरगांव ब्लॉक मुख्यालय गेट पर लीकेज, सैकड़ों लीटर बर्बाद हो रहा पानी #SubahSamachar
