कानपुर: भीतगांव में 12 नवंबर से शुरू होगा ग्रामीण मेला, दूर-दराज से पहुंचे दुकानदार और झूले
कस्बा भीतगांव में 149 वर्ष पुराना ग्रामीण मेला 12 नवंबर से शुरू हो रहा है। मेला में दूर जनपदों से आने वाली दुकानों के साथ-साथ छोटे सर्कस और हवाई झूला आ गए हैं। दो-तीन दिन में बड़ी संख्या में दुकानें आने की संभावना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 15:39 IST
कानपुर: भीतगांव में 12 नवंबर से शुरू होगा ग्रामीण मेला, दूर-दराज से पहुंचे दुकानदार और झूले #SubahSamachar
