झांसी: पीएम फसल बीमा क्लेम में हुए फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेसियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के साथ कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेसियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के साथ कलेक्ट्रेट में पहुंचकर ज्ञापन दिया और मामले में कार्रवाई की मांग की है। प्रदीप जैन ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि वास्तविक किसान की जांच के नाम पर पैसा रोका जा रहा है। दूसरी तरफ, फसल का खेल चलता रहा, पैसे का बंदरबाट होता रहा, सब सोते रहे। उन्होंने हाईकोर्ट के जज से इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झांसी: पीएम फसल बीमा क्लेम फर्जीवाड़े मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के साथ कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन #SubahSamachar