जींद: देशद्रोह के केस में जेल में बंद संत रामपाल को जुलाना बारहा व सरपंच एसोसिएशन करेगी सम्मानित
देशद्रोह के केस में जेल में बंद संत रामपाल को 28 दिसंबर को जुलाना बारहा और सरपंच एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्हें किसान रत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह कार्यक्रम जुलाना क्षेत्र के शादीपुर गांव स्थित स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें क्षेत्र के किसान, पंचायत प्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे। जुलाना बारहा के प्रधान बसाऊ लाठर ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कई गांवों के खेतों में लंबे समय तक जलभराव बना रहा। इससे किसानों की खड़ी फसलें खराब हो गईं और रबी सीजन की बुआई भी प्रभावित हुई। सरकार और प्रशासन की ओर से जलनिकासी के प्रयास किए गए, लेकिन कई स्थानों पर खेतों से पानी नहीं निकल पाया। ऐसी स्थिति में क्षेत्र के सरपंचों ने संत रामपाल के आश्रम से संपर्क कर सहयोग की गुहार लगाई। संत रामपाल की टीम ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए खेतों से पानी निकालने के लिए पाइपलाइन और मोटर की व्यवस्था करवाई। इसके बाद प्रभावित गांवों में जलनिकासी का कार्य तेजी से किया गया, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली। पानी निकलने के बाद किसानों ने समय रहते गेहूं की बुआई कर ली, जिससे संभावित नुकसान टल सका। किसानों का कहना है कि यदि समय पर पानी की निकासी नहीं होती तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता। इस सहयोग के लिए किसान संत रामपाल और उनकी टीम का आभार जता रहे हैं। इसी कड़ी में जुलाना बारहा और सरपंच एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 28 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में संत रामपाल को किसान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 15:08 IST
जींद: देशद्रोह के केस में जेल में बंद संत रामपाल को जुलाना बारहा व सरपंच एसोसिएशन करेगी सम्मानित #SubahSamachar
