VIDEO: देवधाम भवन का उदघाटन, निकाली गई कलश यात्रा

एटा के सकीट के कस्बा मोहल्ला खरा स्थित देवधाम भवन का उदघाटन कासगंज सेवा केन्द्र (उप जोन इन्चार्ज पश्चमी उत्तर प्रदेश ) राज योगिनी बीकेसरोज दीदी, करुणा दीदी व जोन इन्चार्ज आगरा शीला बहन द्वारा किया गया। उदघाटन कार्यक्रम से पूर्व नगर में देवधाम से जुड़ी सभी महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा को मोहल्ला खरा स्थित राज योग सेवा केन्द्र देवधाम से प्रारंभ कर पीपल अड्डा, मुख्य बाजार, कैलाश चन्द्र तिराहा, मोहल्ला चक, मोहल्ला पोस्तीखाना, गमा देवी मन्दिर होते हुए नगर के मार्गों से भ्रमण कराया गया। कलश यात्रा का नगर में जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 16:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: देवधाम भवन का उदघाटन, निकाली गई कलश यात्रा #SubahSamachar