रोहतक में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने फूंका आतंकवाद का पुतला
विश्व हिंदू परिषद, बजरंंग दल ने बुधवार को भिवानी स्टैंड पर आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान साधू संत व सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल रहे। बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार, नरसंहार और हिंदू युवक की नृशंस हत्या के विरोध में बुधवार शाम को भिवानी स्टैंड पर विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल एवं हिंदू समाज के आवाहन पर विरोध प्रदर्शन किया गया। हाथों में भगवा ध्वज लेकर कट्टरपंथियों के विरुद्ध नारेबाजी की व इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका गया । पुतला फूंकने से पहले यहां सभा की गई। जिसमें मुख्य वक्ता तिलक राज ने कहा कि बांग्लादेश में इस्लामी उग्रवाद और कट्टरपंथी तत्व हिंदू समाज को निशाना बना रहे हैं जो न केवल मानवता बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानून का भी उल्लंघन है। हिंदू समाज ने भारत सरकार से मांग की कि वह इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाते हुए बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को सुनिश्चित कराएं। उपाचार्य कपिल पुरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि समस्त हिंदू को एक होना होगा। महामंडलेश्वर अनभुतानंद ने कहा कि कट्टरपंथी तत्वों से कितना भी भाई चारा बना ले, उनके लिए हिंदू सिर्फ और सिर्फ चारा है। विरोध प्रदर्शन में जगदानंद , महंत थानेश्वर दास आदि संतों के अलावा चरणजीत खट्टर, राजीव मलिक, गुलशन निझावन, विजय चुग आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 19:54 IST
रोहतक में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने फूंका आतंकवाद का पुतला #SubahSamachar
