झज्जर में पुलिस ने पांचों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा

शहर के नागरिक अस्पताल में बुधवार को गमगीन माहौल रहा। अस्पताल में पहुंचे मृतकों के परिजन रोते हुए नजर आए। पुलिस ने नागरिक अस्पताल के शव गृह में पांचों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं, पुलिस ने मृतक घनश्याम किशोरे के बेटे ऋतुराज के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने की एफआईआर दर्ज की है। रेवाड़ी-रोहतक नेशनल हाइवे पर गुरुग्राम फ्लाईओवर के पास मंगलवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में गाड़ी सवार पांच की मौत हो गई। तूडे से भरे ट्रक के गाड़ी पर पलट जाने के चलते गाड़ी सवारों की मौत हो हुई। इस दौरान ट्रक चालक क्षमता से अधिक तूडे को भरकर रेवाड़ी की तरफ से आ रहा था। गाड़ी से आगे ट्रक काे निकालने को लेकर ट्रक की गाड़ी टक्कर हो गई। इसके बाद संतुलन बिगड़ने से ट्रक गाड़ी के ऊपर पलट गया। बुधवार को पुलिस ने शहर के नागरिक अस्पताल मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराए। इसके बाद पुलिस ने नागरिक अस्पताल के शव गृह में पांचों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जनार्दन वर्ष 2000 में यहां पर काम करने के लिए आया था। वह पहले सब्जी मंडी में काम करता था, लेकिन अब चार वर्ष से वह घनश्याम किशोरे के पास शटरिंग का काम कर रहा था। जनार्दन के चार लड़की व एक लड़का है, उसका परिवार गांव में ही रहता है। जयबीर और अखिलेश दोनों सगे भाई है। यह दोनों चार वर्षों से शैटरिंग का काम कर रहे हैं। इन दोनों के साथ इनका भाई अरविंद भी झज्जर आया था, लेकिन अप्रैल में शादी के बाद वह अपने गांव में ही रह गया। इनके एक बडे भाई का पहले ही निधन हो चका है, जिसके बाद उसकी पत्नी को जयबीर के पल्ले लगाया गया था। उसके बड़े भाई से दो लड़की है और शादी के बाद उससे एक लड़का है। जयबीर का भाई अविवाहित है। इसके अलावा पिंटू करीब 10 वर्ष पहले यहां पर आया था। वह पिछले करीब तीन से चार वर्षों से शैटरिंग का काम कर रहा था। इससे पहले वह कोई अन्य काम करता था। पिंटू की एक लड़की भी है। वहीं, घनश्याम किशोरे पिछले करीब 10 से 12 वर्षों से शटरिंग का ठेके लेने का काम कर रहा था। हादसे का जिम्मेदार कौन हादसे के बाद से ही एक सवाल सभी के दिलों-दिमाग में घूम रहा है कि झज्जर में हुए इस भीषण हादसे की विभीषिका के लिए आखिर कौन जिम्मेवार है। कारण कि इस हादसे में भी वहीं ओवरलोड वाहन जिम्मेवार है जिन पर कंट्रोल करने और लगाम लगाने के लिए शासन और प्रशासन समय-समय पर लंबे-चौड़े दावे तो करता है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल और केवल जीरो ही देखने को मिलता है। रेवाड़ी-रोहतक नेशनल हाइवे पर मंगलवार देर शाम को गाड़ी सवार पांच लाेगों की तूडे का ट्रक गाड़ी पर पलटने से मौत हो गई थी। बुधवार को नागरिक अस्पताल में पांचों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक घनश्याम किशोरे के बेटे के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। -बलदेव सिंह, थाना प्रभारी, शहर थाना झज्जर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर में पुलिस ने पांचों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा #SubahSamachar