झज्जर में अपनी पत्नी की हत्या करके सबूत मिटाने के लिए जलाने के मामले में मुख्य आरोपी पति गिरफ्तार

पत्नी की हत्या कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव जलाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। थाना माछरौली प्रबंधक निरीक्षक परमजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका आशा की मां ने पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसकी बेटी की शादी दिनांक 30 अप्रैल को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार गांव खेड़ी सुल्तानपुर निवासी जतिन के साथ हुई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि शादी के बाद आरोपी ने उसकी बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पति ने 18-19 दिसंबर की रात को आशा की हत्या की और घटना को छिपाने के इरादे से उसी रात उसके शव को जला दिया ताकि किसी को घटना की जानकारी न हो सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए, जिससे मामले को सुलझाने में अहम सुराग मिले। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जतिन निवासी खेड़ी सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत के आदेशानुसार उसे गहन पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 17:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर में अपनी पत्नी की हत्या करके सबूत मिटाने के लिए जलाने के मामले में मुख्य आरोपी पति गिरफ्तार #SubahSamachar