अंबाला में नशे की हालत में बुजुर्ग ने मचाया उत्पात, 6 सिक्योरिटी गार्ड सहित एक मीडिया कर्मी से की मारपीट
सिटी के नागरिक अस्पताल में पोते के पैदा होने के बाद नशे में धुत्त दादा ने जमकर उत्पात मचाया। डॉक्टरों की पार्किंग में घुसने पर बुजुर्ग ने सिक्योरिटी गार्ड से बहस होने के बाद उसकी पिटाई कर दी। जब बीचबचाव करने के लिए अन्य पांच सिक्योरिटी गार्ड आए तो उन पर भी हमला कर दिया। यहां तक कि एक मीडिया कर्मी के साथ भी हाथापाई की। बुजुर्ग ने बुलेट से रॉड निकालकर हमला करने का भी प्रयास किया। देखते ही देखते अस्पताल में हलचल मच गई। पुलिस के जवानों ने आकर अन्य लोगों की मदद से हमलावर पटियाला जिले के गांव जमीतगढ़ निवासी सुच्चा सिंह को काबू किया। चोटिल होने वालों में सुरक्षा इंचार्ज राजबीर, सुरक्षा कर्मी जसबीर, योगेश, दीपक और दीपचंद शामिल थे। बलदेव नगर थाना पुलिस ने बुजुर्ग को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों से भी की बदसलूकी हमलावर पटियाला जिले के गांव जमीतगढ़ निवासी सुच्चा सिंह शुक्रवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर अपने दो बच्चों को लेकर बुलेट पर अस्पताल पहुंचा था। पोते के जन्म पर वह अस्पताल आया था। सुरक्षा कर्मियों ने जब उसे बताया कि डॉक्टरों की पार्किंग में गाड़ी खड़ी न करे व बाहर पार्किंग का उपयोग करें तो वह तैश में आ गया। सुरक्षा कर्मी जसबीर ने जैसे ही उसे रोकने की कोशिश की, सुच्चा सिंह ने थप्पड़ मार दिया। इसके बाद आरोपी अपनी बुलेट से स्टील की रॉड निकाल लाया और जसबीर पर हमला कर दिया। जसबीर के बचाव में पहुंचे दूसरे सिक्योरिटी गार्ड के साथ भी एक के बाद एक मारपीट की। मौके पर चौकी से एक पुलिस कर्मी पहुंचे तो हमलावर सुच्चा सिंह ने पुलिसकर्मी को भी धमकाना शुरू कर दिया। इस बीच हमलावर के चार बदमाश भी अस्पताल पहुंच गए थे। सिक्योरिटी गार्डाें ने अस्पताल परिसर में जमीन पर बैठ जताया रोष इस मारपीट के बाद गुस्साए सिक्योरिटी गार्ड ने एकजुट होकर जमकर रोष जताया। जमीन पर ही बैठकर नारेबाजी की। कहा कि अस्पताल में उनकी रक्षा कौन करेगा। पहले भी कई बार अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड व अस्पताल स्टाफ के साथ मारपीट हो चुकी है । लेकिन कर्मियों की सुरक्षा के नाम पर कोई इंतजाम नहीं है। हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। -धर्मबीर, इंस्पेक्टर, बलदेव नगर थाना।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 17:29 IST
अंबाला में नशे की हालत में बुजुर्ग ने मचाया उत्पात, 6 सिक्योरिटी गार्ड सहित एक मीडिया कर्मी से की मारपीट #SubahSamachar
