काशीपुर में धूमधाम से मना इगास बग्वाल उत्सव
पहाड़ी स्वराज संघ संस्था की ओर से काशीपुर में पहली बार इगास बग्वाल उत्सव मनाया गया। इगास बग्वाल उत्सव में महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बाध दिया। पहाड़ी स्वराज संघ की ओर से पारंपरिक रूप में वार्ड नंबर 2 पशुपति विहार में इगास बग्वाल पर्व मनाया। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन में एमडी पीसी ध्यानी रहे। मुख्य अतिथि ने बताया कि दीपावली के 11 दिन बाद इस पर्व को मनाने के पीछे प्राचीन मान्यता है। एक अन्य मान्यता के अनुसार, यह वीर योद्धा माधव सिंह भंडारी की तिब्बत पर विजय का प्रतीक है। उत्सव में पारंपरिक वेशभूषा, लोकगीत, नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। पर्व को मनाते समय भैलो जलाए गए और पहाड़ी वाद्य यंत्रों के साथ थड़िया गीत भी गाए गए। दूसरी ओर, कुंडेश्वरी हिमालय कॉलोनी मंदिर समिति की महिलाओं ने अपने पौराणिक रीति रिवाज को अपनाते हुए शिव मंदिर प्रांगण में इगास बग्वाल का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर मंगल सिंह रावत, धनवीर सिंह, सरस्वती देवी, भवानी देवी, देवी बिष्ट, हंसी देवी, भावना देवी, गायत्री देवी शामिल रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 14:53 IST
काशीपुर में धूमधाम से मना इगास बग्वाल उत्सव #SubahSamachar
