हुसैनीवाला बॉर्डर का रिट्रीट सेरेमनी स्थल पानी में डूबा, समारोह स्थगित

फिरोजपुर के हुसैनीवाला बॉर्डर पर बने रिट्रीट सेरेमनी स्थल पानी में डूब गया। रिट्रीट सेरेमनी स्थल पानी में डूबने के चलते कुछ दिनों के लिए रिट्रीट सेरेमनी समारोह बंद कर दिया गया है। यह पानी काफी दूर तक फैला हुआ है। यहां पर अब किसी को भी आने की अनुमति नहीं है। उधर, बीएसएफ का कहना है कि मौजूदा बाढ़ की स्थिति को देखते हुए, हुसैनीवाला में लोगों के लिए रिट्रीट समारोह अगले कुछ दिनों के लिए अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। जैसे ही परिस्थितियां अनुकूल होंगी, रिट्रीट समारोह पुनः शुरू कर दिया जाएगा। समारोह पुनः शुरू होने पर मीडिया प्रतिनिधियों को सूचित कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 15:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हुसैनीवाला बॉर्डर का रिट्रीट सेरेमनी स्थल पानी में डूबा, समारोह स्थगित #SubahSamachar