हिसार: कैमरी पातन रोड पर टूटी घग्घर ड्रेन,10 ढाणी करवानी पड़ी खाली
गांव पातन-कैमरी के बीच घग्घर ड्रेन टूटने से करीब 500 एकड़ फसलें जलमग्न हो गई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने करीब 300 मनरेगा मजदूरों, जेसीबी मशीन की मदद से ड्रेन के किनारे को दुरस्त करना शुरू किया। गांव के करीब 250 से अधिक लोगों ने भी श्रमदान करते हुए सहयोग किया। करीब 18 घंटे बाद ड्रेन के किनारे को ठीक किया जा सका। अगर दो घंटे और ड्रेन ठीक नहीं हो पाती तो गांव गंगवा के घरों तक पानी पहुंच जाता। गांव के मकानों में भी पानी की आशंका बन गई थी। गांव के बाहर बसी 10 ढाणियों को खाली कराना पड़ा। दोबारा ड्रेन टूटने के खतरे को देखते हुए ग्रामीण रात भर ठीकरी पहरा लगाते हुए ड्रेन पर ही डटे रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:41 IST
हिसार: कैमरी पातन रोड पर टूटी घग्घर ड्रेन,10 ढाणी करवानी पड़ी खाली #SubahSamachar