Meerut: अस्पतालों का लाइसेंस निलंबित होने से भड़के मालिक, सीएमओ से मिलने पहुंचे

मेरठ। जिले में अस्पतालों का लाइसेंस निलंबित होने से निजी अस्पताल संचालकों में नाराजगी बढ़ गई है। शनिवार को कई अस्पताल मालिक सीएमओ दफ्तर पहुंचे और निलंबन के फैसले पर आपत्ति जताई। अस्पताल संचालकों का कहना है कि अचानक की गई कार्रवाई से मरीजों को भी परेशानी हो रही है। उन्होंने मांग की कि जांच पूरी होने तक लाइसेंस बहाल किए जाएं ताकि इलाज प्रभावित न हो। सीएमओ ने अस्पताल मालिकों से उनकी समस्याएं सुनीं और कहा कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर ही कार्रवाई की गई है। हालांकि उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 12:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: अस्पतालों का लाइसेंस निलंबित होने से भड़के मालिक, सीएमओ से मिलने पहुंचे #SubahSamachar