Haridwar: व्यापार मंडल का विरोध-प्रदर्शन, कहा- बांग्लादेश सरकार को सबक सिखाए मोदी सरकार
मानवता हत्यारी बांग्लादेश सरकार मुर्दाबाद के नारों से महानगर व्यापार मंडल के साथियों ने जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में भूपतवाला पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की निकम्मी सरकार पर कार्यवाही की मांग मोदी सरकार से की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि जिस प्रकार की बर्बता एक हिंदू के साथ बांग्लादेश में हुई उससे हर भारतीय को कष्ट ओर गुस्सा है बांग्लादेश में हुए इस नरसंहार के बाद भी बांग्लादेश की सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया इसका सीधा सीधा मतलब वहां रह रहे हिन्दू भाई बहनों के प्रति इस निकम्मी बांग्लादेश सरकार की नियत साफ है जो भविष्य में अन्य हिन्दुओं पर भी अत्याचार की तैयारी कर रही है जिसके लिए मोदी सरकार को कड़ा एक्शन लेते हुए बांग्लादेश सरकार पर कार्यवाही करनी चाहिए हिन्दुओं को वहां सुरक्षित रहने का भरोसा देना चाहिए आज पूरे देश में रोष है बांग्लादेश की सरकार उसके निरंकुश तानाशाह प्रधानमंत्री को इस घटना का सबक मिलना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 20:26 IST
Haridwar: व्यापार मंडल का विरोध-प्रदर्शन, कहा- बांग्लादेश सरकार को सबक सिखाए मोदी सरकार #SubahSamachar
