Hamirpur: करहा में 50 करोड़ रुपये से बन रहा है राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल
विधानसभा क्षेत्र भोरंज के गांव करहा में भी 50 करोड़ रुपये की लागत से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में प्राइमरी विंग के निर्माण पर 9.23 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है। गांव करहा की लगभग 102 कनाल भूमि पर बनने वाले इस संस्थान में विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके परिसर में शैक्षणिक सुविधाओं के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों के लिए भी आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस क्लासरूम हो या खेलने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों वाला ग्राउंड। यह सभी प्रावधान राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल में किए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 15:12 IST
Hamirpur: करहा में 50 करोड़ रुपये से बन रहा है राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल #SubahSamachar