हमीरपुर: फील्ड कर्मचारियों को करवाया आपदा बचाव कार्यों का अभ्यास

खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सम्मेलन हॉल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यशाला में पंचायत जनप्रतिनिधियों, रोजगार सेवकों, आंगनबाड़ी, आशा वर्करों, विभिन्न विभागों के फील्ड कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यशाला के अंतिम दिन होमगार्ड्स की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कंपनी कमांडर अशोक रांगड़ा, प्रवीण धीमान आदि ने प्रतिभागियों को आपात परिस्थितियों में बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। प्रतिभागियों को इनका अभ्यास भी करवाया। अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन प्रवीण कुमार और रामानंद ने आग से बचाव के बारे में बताया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को कई तकनीकी जानकारियां भी दीं। किसी भी तरह की आपदा से सुनियोजित एवं प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पंचायत स्तर पर वॉलंटियर्स और फील्ड कर्मचारियों की टास्क फोर्स तैयार की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 16:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हमीरपुर: फील्ड कर्मचारियों को करवाया आपदा बचाव कार्यों का अभ्यास #SubahSamachar