Hamirpur: रंजना देवी के शव को आरोपी के घर के आंगन पर जलाने पर अडे़ परिजन, मटौर-शिमला एनएच पर झनियारी के पास शव को रखकर चक्का जाम

सदर थाना के तहत सासन पंचायत में रंजना देवी हत्या मामले में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस की कार्रवाई से नाखुश परिजनों ने सुबह करीब 10:30 बजे मटौर-शिमला एनएच पर झनियारी के पास चक्का जाम कर दिया। शव को वाहन में रखकर इसे सड़क के बीच तिरछा खड़ा कर दिया। इस कारण एनएच पर जाम लग गया। परिजन और ग्रामीण रंजना के शव को आरोपी के घर के आंगन पर जलाने पर अड़े रहे। परिजनों ने आरोपी के नाबालिग होने पर संदेह जताया। आला अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने पर भी लोगों ने नाराजगी जताई। डीसी अमरजीत सिंह की ओर से रंजना के जीजा रणवीर की मुख्यमंत्री से फोन पर बात करवाई। काफी मशक्कत के बाद और मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद करीब साढे़ तीन घंटे बाद एनएच को खुलवाया। उसके बाद शव को श्मशानघाट पहुंचाया गया। यहां पर रंजना के बेटे गोलू और भतीजे नरेंद्र ने मुखाग्नि दी। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि परिजनों की मांग पर यहां पर पुलिस चौकी बनाई जाएगी। स्थानीय प्रतिनिधियों को प्रपोजल बनाने के कहा गया है। यहां पर अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। दो पुलिस कर्मियों को यहां पर तैनात किया जाए। आरोपी के नाबालिग नहीं होने पर उठ रहे सवालों पर एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि अब तक जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक आरोपी का जन्म अगस्त 2011 में हुआ है। इस हिसाब से उसकी उम्र करीब 14 साल है। हालांकि जन्म के अन्य तथ्यों के लिए स्कूल और पंचायत से रिकार्ड मंगवाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Hamirpur: रंजना देवी के शव को आरोपी के घर के आंगन पर जलाने पर अडे़ परिजन, मटौर-शिमला एनएच पर झनियारी के पास शव को रखकर चक्का जाम #SubahSamachar