हमीरपुर: झिरालड़ी गलू के पास हाईवे पर गिरीं चट्टानें

ऊना-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 503-ए पर शनिवार दोपहर 12:30 बजे गलू के पास भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें मुख्य सड़क पर आ गिरी। गनीमत यह रही कि सड़क पर उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक घंटे तक यातायात के लिए पूर्णतया बंद रहा। इससे हमीरपुर से बड़सर ऊना व ऊना से हमीरपुर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। मौके पर जेसीबी मशीन पहुंचने के एक घंटे बाद एनएच अथॉरिटी व पुलिस कर्मियों की सहायता से सड़क पर एकतरफा यातायात व्यवस्था बहाल की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले तीन दिनों से यह पहाड़ी धीरे-धीरे दरक रही थी और इससे छोटे-छोटे चट्टान के टुकड़े राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर रहे थे। लेकिन समय पर कार्य न होने से शनिवार को भूस्खलन होने से चट्टानों का टुकड़े सड़क पर गिर गए। संबंधित विभाग ने सड़क के दोनों ओर दो लाल झंड़े लगाकर अपना पल्लू झाड़ लिया। गनीमत यह रही कि उस समय यहां से कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा यहां पर भलू बिलासपुर जैसा हादसा घट सकता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हमीरपुर: झिरालड़ी गलू के पास हाईवे पर गिरीं चट्टानें #SubahSamachar