रिठाला में आग ने सबकुछ जला डाला, राख के बीच सलामत मिली सोनिया की गुल्लक
रोहिणी के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग में सब कुछ जलकर राख हो गया, लेकिन जब बच्ची सोनिया को मलबे में अपनी गुल्लक सही सलामत मिली तो उसकी आंखों में आश्चर्य और चेहरे पर मुस्कान लौट आई। कई दिनों से पैसे जोड़ रही सोनिया के लिए राख में से मिली यह गुल्लक उसके टूटे सपनों के बीच उम्मीद की किरण बन गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:06 IST
रिठाला में आग ने सबकुछ जला डाला, राख के बीच सलामत मिली सोनिया की गुल्लक #SubahSamachar
