रोहतक में गला रेतकर युवती की हत्या, पुलिस कर रही जांच
रोहतक के ही माता दरवाजा क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक महिला इलाके में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। महिला की गला रेतकर हत्या की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक युवक ने माता दरवाजा चौक पर पार्लर संचालिका कसाई वाला चौक निवासी माया (28) की हत्या कर दी। सुबह करीब 9:00 बजे युवती ने पार्लर खोला था। इसके कुछ देर बाद युवक आया और चंद मिनट के बाद वापस लौट गया। बाद में माया का एक रिश्तेदार वहां पहुंचा तो हत्या का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। डीएसपी रवि खुंडिया ने मौके का मुआयना किया व जरूरी निर्देश दिए। एफएसएल स्पेशल प्रभारी डॉ. सरोज दहिया ने वारदातस्थल से साक्ष्य उजुटाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 12:38 IST
रोहतक में गला रेतकर युवती की हत्या, पुलिस कर रही जांच #SubahSamachar
