VIDEO: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान...हाइवे पर रोके गए भारी वाहन

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान हेतु फर्रुखाबाद मार्ग जा रहे श्रृद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बड़े वाहनों को मंगलवार की देर रात्रि से बुधवार देर शाम तक खांकेताल के सामने सर्विस रोड पर रोक दिया गया। इसके चलते मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि फर्रुखाबाद रोड पर यात्री वाहनों की संख्या को देखते हुए जाम से बचने हेतु बड़े वाहनों को हाइवे किनारे रोका गया है, जैसे ही मार्ग पर भीड़ कम होगी, वैसे ही रोके गए वाहनों को रवाना कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नानहाइवे पर रोके गए भारी वाहन #SubahSamachar