VIDEO: चार अनफिट ऑटो और ई-रिक्शा सीज, 56 ट्रैक्टरों पर लगाई गई रिफ्लेक्टिव टेप
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में एआरटीओ प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को चार अनफिट ऑटो और ई-रिक्शा को सीज किया। इसके साथ ही पांच वाहनों का चालान किया गया। एआरटीओ सतेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से वाहनों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। गल्ला मंडी स्थल और जीटी रोड पर अभियान चलाकर 56 ट्रैक्टर-ट्रालियों के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गईं, ताकि रात में वाहन स्पष्ट दिख सकें। उन्होंने बताया कि एक ओवरलोड वाहन को भी सीज किया गया है। लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि वह यातायात नियमों का पालन करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:17 IST
VIDEO: चार अनफिट ऑटो और ई-रिक्शा सीज, 56 ट्रैक्टरों पर लगाई गई रिफ्लेक्टिव टेप #SubahSamachar
