फगवाड़ा: एस सुधीर स्वीट्स शॉप पर फायरिंग के चार आरोपी गिरफ्तार

कपूरथला के फगवाड़ा में तीन दिन पहले एस सुधीर स्वीट्स शॉप पर फायरिंग की वारदात हुई थी। इस मामले में फगवाड़ा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रूपिंदर सिंह उर्फ पिंदा निवासी गांव महेड़ू थाना सतनामपुरा, सुखराज सिंह उर्फ सुखा निवासी गांव बीड़ पुआड़ थाना सदर फगवाड़ा, कमलप्रीत सिंह उर्फ पीता निवासी संधवां नवांशहर और हरजीत सिंह निवासी गांव खेड़ा, थाना सतनामपुरा के तौर पर हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फगवाड़ा: एस सुधीर स्वीट्स शॉप पर फायरिंग के चार आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar