VIDEO: पूर्व सांसद टम्टा ने कहा- राज्य स्थापना दिवस पर स्थायी राजधानी की सौगात दें सीएम
अल्मोड़ा में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना को दो दशक से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन आज भी स्थायी राजधानी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब राज्य सरकार को जनता की इस ऐतिहासिक मांग पर स्थापना दिवस पर निर्णायक फैसला लेकर उत्तराखंड के लोगों को सौगात देनी चाहिए। क्योंकि हम नौ नवंबर राज्य स्थापना की रजत जयंती मनाएंगे। शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में टम्टा ने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि आगामी राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश की जनता को स्थायी राजधानी की सौगात दें। उन्होंने कहा कि राजधानी का मसला उत्तराखंड के सम्मान, प्रशासनिक दक्षता और समान विकास से जुड़ा हुआ है, जिसे अब और टालना जनता के साथ अन्याय होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन की भावना थी कि पर्वतीय क्षेत्र की भौगोलिक, सामाजिक और सांस्कृतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राजधानी वहीं स्थापित की जाए, जहां से पूरे प्रदेश का संतुलित विकास सुनिश्चित हो सके। पूर्व सांसद ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस मुद्दे पर सिर्फ समय निकालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य हित में जनता की भावनाओं के अनुरूप स्थायी राजधानी के पक्ष में हर स्तर पर आवाज उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार तीन नवंबर को राज्य स्थापना दिवस को लेकर विशेष सत्र बुला रही है। अगर ये सत्र गैरसैंण में होता तो ज्यादा बेहतर होता। उन्होंने कहा राज्य सरकार बड़ी- बड़ी बाते करती है अगर वह अगले 25 वर्ष का विजन जनता के समक्ष रखते तो ज्यादा बेहतर होता। राज्य आपदा का शिकार है कांग्रेस सरकार के समय पूर्वानुमान के लिए पहाड़ी जिलों में डॉप्लर रडॉर लगाने के लिए कार्य कर रही थी, सरकार बदलने के बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस को लेकर कांग्रेस पार्टी के पांच पांडव सामूहिक पत्रकार वार्ता करेंगे और अपनी बात को लोगों को समक्ष रखेंगे। पंच पांडव में प्रदेश अध्यक्ष , पूर्व सीएम, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व अध्यक्ष और अन्य शामिल रहेंगे। इस मौके पर पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 14:38 IST
VIDEO: पूर्व सांसद टम्टा ने कहा- राज्य स्थापना दिवस पर स्थायी राजधानी की सौगात दें सीएम #SubahSamachar
