अमृतसर में पीएसपीसीएल की पूर्व महिला कर्मी की हत्या
अमृतसर के मजीठा रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी इलाके में 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान बीना रानी के रूप में हुई है, जो पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) से सेवानिवृत्त कर्मचारी थीं। प्रारंभिक जांच में लूट की नीयत से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतका के रिश्तेदार नवल चरण, निवासी लुधियाना, ने बताया कि बीना रानी उनकी बुआ सास थीं और उनके घर में किराएदार रह रहे थे। नवल चरण के अनुसार, रात के समय घर में मौजूद किराएदारों द्वारा ही वारदात को अंजाम दिए जाने का शक है। उन्होंने बताया कि देर रात किराएदार की पत्नी ने उन्हें लूट की सूचना दी। जब घर के अंदर जाकर देखा गया तो बीना रानी का शव पड़ा था और घर का सामान बिखरा हुआ था। आरोप है कि सोना और अन्य कीमती सामान लूट लिया गया। एडीसीपी अमृतसर श्रीवनेला ने बताया कि पुलिस को सुबह घटना की सूचना मिली। जांच में सामने आया है कि आरोपी किराएदार पिछले डेढ़ से दो साल से घर में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि वारदात से पहले मृतका के बेटे के साथ किराएदारों की शराब पार्टी चल रही थी, जिसके बाद विवाद हुआ। नशे की हालत में हत्या की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार किराएदारों की तलाश में छापेमारी जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 10:42 IST
अमृतसर में पीएसपीसीएल की पूर्व महिला कर्मी की हत्या #SubahSamachar
