पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम: फाजिल्का से 20 पिस्टल, 310 कारतूस समेत हेरोइन की खेप बरामद

काउंटर इंटेलिजेंस फरीदकोट ने बीएसएफ के साथ मिलकर, फाजिल्का के गांव तेजा राहेला में एक बड़े सीमा पार तस्करी के प्रयास को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। पुलिस ने एक गफ्फार सिक्योरिटी पिस्टल (एमपी-5 टाइप), 20 पिस्टल, 39 मैगजीन, 310 जिंदा कारतूस (9 एमएम), दो बैक पैक और 2.160 किलोग्राम हेरोइनबरामद की है। शुरुआती जांच से पता चला है कि पाकिस्तान स्थित तस्कर जीरो लाइन पार कर अंधेरे और घने कोहरे का फायदा उठाकर भारतीय क्षेत्र में हथियार और नशीले पदार्थ भेजने की कोशिश कर रहे थे। सतर्क बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ को रोकने के लिए कई राउंड फायरिंग की, जिसके बाद एक गहन संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया जिससे यह बरामदगी हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 09:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम: फाजिल्का से 20 पिस्टल, 310 कारतूस समेत हेरोइन की खेप बरामद #Crime #Chandigarh-punjab #Pistols #CounterIntelligenceFaridkot #Heroin #Fazilka #SubahSamachar