नारनौल में नांगल चौधरी टोल प्लाजा घटना के बाद एचएचआई की बड़ी कार्रवाई, अवैध खोखों पर चलाई जेसीबी
नांगल चौधरी के सिरोही बहाली टोल प्लाजा पर बीते दिन हुई तोड़फोड़ की वारदात के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक्शन मोड में आ गया है। बुधवार सुबह ड्यूटी मजिस्ट्रेट पीडब्ल्यूडी के एसडीओ नरेंद्र के नेतृत्व में टोल प्लाजा के आसपास बनाए गए अवैध खोखों और होटल नुमा अस्थायी ढांचों पर बड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान नांगल चौधरी पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद रही, ताकि किसी भी तरह की रुकावट या विवाद की स्थिति न बने। स्थानीय निवासियों का कहना है कि टोल के पास अवैध रूप से रखे गए कई खोखे रंगदारी व नशे के अड्डे के रूप में भी सक्रिय थे, जिनकी वजह से क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही थीं। लोगों ने बताया कि आए दिन इन खोखों पर संदिग्ध युवाओं की भीड़ लगी रहती थी, जिससे टोल क्षेत्र असुरक्षित महसूस होता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 10:10 IST
नारनौल में नांगल चौधरी टोल प्लाजा घटना के बाद एचएचआई की बड़ी कार्रवाई, अवैध खोखों पर चलाई जेसीबी #SubahSamachar
