फतेहाबाद में मुख्य बाजारों में धुंध का असर
पिछले कई दिनों से निकली धूप के बाद मंगलवार सुबह फिर धुंध देखने को मिली जिससे मौसम में ठंडक भी बढ़ गई है। मंगलवार सुबह से सड़क पर धुंध बढ़ती जा रही है जिसके चलते रास्तों पर बैठे लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग 148 बी पर हिसार से चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों की गति पर भी असर देखने को मिल रहा है। धुंध से एक तरफ जहां वाहनों की गति धीमी हुई है। वहीं, वाहन चालक फॉग लाइट लगा कर वाहन चला रहे हैं। पिछले कई दिनों से शहर में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर भी जागरूक किया जा रहा है। वाहन चालकों के अनुसार मंगलवार को धुंध के चलते जहां विजिबिलिटी प्रभावित हुई है। वहीं, ठंड भी बढ़ी है, जिसके चलते वाहन चालकों से यही अपील करेंगे कि वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएं और वाहनों की गति को ठीक तरीके से रखें ताकि कोई हादसा न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 10:39 IST
फतेहाबाद में मुख्य बाजारों में धुंध का असर #SubahSamachar
