Bareilly News: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, अफीम और मार्फीन बरामद
बरेली में बारादरी पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से एक किलो 657 ग्राम अफीम बरामद की है। साथ ही दो बाइक, दो मोबाइल फोन और 5710 रुपये भी जब्त किए हैं। एसपी सिटी मानुष पारीक ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि ये आरोपी झारखंड से अफीम लाकर पंजाब में सप्लाई करते थे। वहीं पुलिस ने मार्फीन के साथ भमोरा व बिशारतगंज इलाके के दो तस्कर भी गिरफ्तार किए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 18:41 IST
Bareilly News: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, अफीम और मार्फीन बरामद #SubahSamachar
