मझोला में फर्मकर्मी की गोली मारकर हत्या

मझोला थानाक्षेत्र के लाइनपार एकता कॉलोनी प्रीतम नगर में फर्मकर्मी नेकपाल (23) की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को पड़ोसी अमन और उसके बहनोई राजा ने अंजाम दिया है। इसके बाद दोनों आरोपी हवा में तमंचे लहराते हुए भाग गए। आरोपी अमन दो माह पहले नेकपाल की बहन को अपने साथ लेकर चला गया था उसी दिन शाम को छोड़ गया था। इसके बाद से ही दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पुलिस के मुताबिक गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए नेकपाल की बहन को दो माह पहले पड़ोस में रहने वाला अमन अपने साथ ले गए था। परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। इसके बाद उसी दिन शाम को अमन ने नेकपाल की बहन को घर छोड़ दिया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। कुछ लोगों ने बीच में आकर समझौता करा दिया था। नेकपाल के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को परिवार के सभी लोग गंगा स्नान करने तिगरी गए थे। घर में केवल नेकपाल के मामा पप्पू मौजूद थे। आरोप है कि अमन और उसके बहनोई राजा ने पप्पू के साथ मारपीट की थी। बुधवार को परिजन वापस आए तो पप्पू ने आपबीती सुनाई। नेकपाल इस बात को सुनकर अपने घर के बाहर आया तो उसे अमन और राजा मिल गए। उसने मामा पप्पू को पीटने का कारण पूछा तो राजा और अमन भड़क गए। उन्होंने नेकपाल के साथ मारपीट की। इसी बीच राजा ने नेकपाल के सीने पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर नेकपाल के परिजन और आस पड़ोस के लोग आए तो आरोपी तमंचा लहराते हुए भाग गए। परिजन घायल नेकपाल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 20:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मझोला में फर्मकर्मी की गोली मारकर हत्या #SubahSamachar