सोनीपत: महिला यूट्यूबर की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी

गांव हरसाना कलां में यूट्यूबर व हरियाणवी कलाकार पुष्पा की हत्या उसके सहकर्मी ने की थी। पुलिस ने आरोपी गांव हरसाना कलां निवासी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। पुष्पा का शव फंदे पर लटका मिला था। जिस पर उनकी मां ने संदीप पर बेटी की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश का आरोप लगाया था। आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि शादी का दबाव बनाने पर उसने हत्या की थी। गांव रिंढाणा निवासी बाला देवी ने 5 अक्तूबर को सदर थाना पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी पुष्पा की शादी करीब नौ साल पहले जींद के गांव करेला निवासी पंकज के साथ हुई थी। शादी के बाद उनकी बेटी पुष्पा ने दो बेटियों को जन्म दिया था। पुष्पा अब एक वर्ष से गांव हरसाना कलां में संदीप के घर पर किराए पर रह रही थी। वह संदीप के साथ यूट्यूब चैनल पर हरियाणवी नाटक बनाती थी। बाला देवी ने आरोप लगाया था कि 4 अक्तूबर की रात उनके पास संदीप ने कॉल कर बताया था कि पुष्पा ने फंदा लगा लिया है। वह तब अपनी बेटी उर्मिला व दामाद सुंदर के घर पानीपत के गांव शहर मालपुर में थी। उसके कुछ देर बाद सुंदर के पास भी कॉल कर पुष्पा की मौत की सूचना दी गई थी। जिस पर परिजन तड़के मौके पर पहुंचे थे और पुष्पा को मृत अवस्था में घर के कमरे के फर्श पर पड़ा पाया था। प्रारंभिक जांच में पुष्पा के गले पर नीले निशान पाए गए थे, जबकि कमरे की छत पर लगे पंखे से रस्सी बंधी हुई मिली थी। रस्सी का दूसरा सिरा फर्श पर पड़ा था। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया था। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 19:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सोनीपत: महिला यूट्यूबर की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी #SubahSamachar