फतेहपुर: ढोल बजाकर मुनादी, गैंगस्टरों को कोर्ट में पेश होने का अल्टीमेटम
गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ढोल बजवाकर मुनादी कराई। यह कार्रवाई चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव में की गई । पुलिस टीम मंगलवार को गांव पहुंची और मुकदमे से जुड़े न्यायालयी आदेशों की घोषणा कराई । अधिकारियों के अनुसार दोनों आरोपी लंबे समय से फरार हैं और लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे, इसलिए अदालत के आदेश पर सख्त कदम उठाया गया । थाना कोतवाली पुलिस ने पहले दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद आरोपी शिवम और दीपक फरार हो गए। न्यायालय से मिली उद्घोषणा 84 BNSS के तहत पुलिस टीम गांव पहुंची और ढोल बजवाकर सार्वजनिक मुनादी कराई। साथ ही आरोपियों के घर नोटिस चस्पा करते हुए ऐलान किया गया कि वे तत्काल अदालत में पेश हों। पूरी कार्रवाई का नेतृत्व विवेचक आलोक पांडेय ने किया। ढोल बजाते हुए हुई घोषणा से गांव में हलचल मच गई और लोग इसे लेकर चर्चा करते नजर आए। पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि गैंगस्टर एक्ट में फरार किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। यदि दोनों निर्धारित समय में अदालत में हाजिर नहीं होते हैं तो कुर्की सहित कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:25 IST
फतेहपुर: ढोल बजाकर मुनादी, गैंगस्टरों को कोर्ट में पेश होने का अल्टीमेटम #SubahSamachar
