फतेहगढ़ साहिब की डीसी ने बन रही सड़कों का किया निरीक्षण, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं
फतेहगढ़ साहिब जिले भर में लगभग सभी सब डिविजनों को लिंक करती सड़कों का निर्माण जंगी स्तर पर चल रहा है। इन सड़कों में कैसा मैटीरियल डाला जा रहा है, प्री मिक्स की गुणवत्ता कैसी है। डीसी ने रविवार को विशेष टीम के साथ औचक निरीक्षण किया और कई जगहों पर सड़कों की खोदाई करके मटीरियल चेक भी किया। डीसी डॉ. सोना थिंद ने तकनीकी विशेषज्ञों के साथ जिले के विभिन्न ग्रामीण संपर्क सड़कों पर चल रहे विशेष मरम्मत कार्यों का औचक निरीक्षण किया। डीसी ने फतेहगढ़ साहिब, मंडी गोबिंदगढ़, अमलोह आदि क्षेत्रों की विभिन्न ग्रामीण संपर्क सड़कों के निरीक्षण के दौरान, उपायुक्त ने उपयोग की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की गहन समीक्षा की। उन्होंने सरकारी कार्यकारी एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए कि विकास कार्यों की गुणवत्ता के मामले में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त अरविंद गुप्ता, पूर्व लोक निर्माण विभाग के करण मित्तल व अन्य अधिकारियों के साथ संपर्क सड़कों की विशेष मरम्मत के चल रहे व पूर्ण हो चुके कार्यों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग अनिवार्य है ताकि ये सड़कें लंबे समय तक टिक सकें और लोगों को निरंतर अच्छी सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कार्यों की गुणवत्ता अच्छी पाई गई है। डीसी ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि कार्यों की गुणवत्ता और समय पर पूरा होने की प्रक्रिया पर नजर रखी जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्थान पर निर्माण कार्यों में कोई लापरवाही या गुणवत्ता की कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को सड़क नेटवर्क का एक मजबूत व टिकाऊ बुनियादी ढांचा प्रदान करना है ताकि संपर्क सड़कें मानक, मजबूत और टिकाऊ हों। संपर्क सड़कें गांवों की जीवन रेखा हैं और यदि कोई भी लोगों के इस अधिकार से छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी इन कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा करते रहेंगे। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग और पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा निर्धारित मानदंडों और नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सड़क निर्माण के लिए प्री-मिक्स के घनत्व, भार वहन क्षमता और निर्धारित चौड़ाई की भी समीक्षा की। उन्होंने कार्यकारी अभियंताओं को कार्य शुरू होने से लेकर उसके पूरा होने तक विभिन्न चरणों में कार्य की निगरानी करने के निर्देश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:24 IST
फतेहगढ़ साहिब की डीसी ने बन रही सड़कों का किया निरीक्षण, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं #SubahSamachar
